विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस डकनिया तालाब (न्यू कोटा) रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। अभी तक कुल काम का लगभग 83 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है और इसे सितंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 4,860 वर्गमीटर में फ्रंट साइड और 2,840 वर्गमीटर में रियर साइड दो मंजिला स्टेशन भवन तैयार किए जा रहे हैं।
नए स्टेशन में प्रस्थान और आगमन ब्लॉक, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम, वीआईपी लाउंज, डोरमेट्री, रिटायरिंग रूम, बजट होटल, भोजनालय और कियोस्क जैसी सुविधाएं होंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए 8 लिफ्ट और 9 एस्केलेटर, यात्री सूचना प्रणाली, घोषणा प्रणाली, सीसीटीवी, कोच और ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड लगाए जाएंगे। पार्किंग और प्लेटफॉर्म पर फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है।
ग्रीन और दिव्यांग-फ्रेंडली स्टेशन: इस स्टेशन को ग्रीन स्टेशन की थीम पर बनाया जा रहा है। प्लेटफार्म और स्टेशन भवनों को दिव्यांगजन के अनुकूल डिजाइन किया गया है। 10 से 12 मीटर चौड़े नए प्लेटफार्म, 36 मीटर चौड़ा कॉनकोर्स, थ्रू रूफ और 6,340 वर्गमीटर में सर्कुलेटिंग एरिया विकसित किए जा रहे हैं। 70 किलोवाट पावर का सोलर पावर प्लांट भी लगाया जाएगा।
कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि पुनर्विकास कार्य की कुल लागत ₹111.18 करोड़ है। स्ट्रक्चर का अधिकांश काम पूरा हो चुका है और अब फिनिशिंग व लैंडस्केपिंग पर काम चल रहा है। नए स्टेशन से यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं और बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा।