रेलवे मंत्रालय यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार नई योजनाओं पर काम कर रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई को बिहार से चार नई अमृत भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया। इसके साथ देश में अमृत भारत ट्रेनों की संख्या तीन से बढ़कर सात हो गई है। ये ट्रेनें राजेंद्र नगर (पटना)-नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा-लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन-लखनऊ (गोमती नगर) के बीच चलाई जाएंगी।
इन ट्रेनों को ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से तैयार किया गया है। इनकी रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा होगी और इनका उद्देश्य मिडिल क्लास और आर्थिक रूप से कमजोर यात्रियों को तेज, सुरक्षित और किफायती रेल सेवा प्रदान करना है। रेलवे का लक्ष्य है कि 2026 तक कुल 100 अमृत भारत ट्रेनें चालू की जाएं।
यात्रियों के लिए सुविधाएं: अमृत भारत ट्रेनों में फोल्डेबल स्नैक टेबल, मोबाइल और बॉटल होल्डर, तेज चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सीटें और एयरलाइन स्टाइल लाइटिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं। फर्श पर रेडियम स्ट्रिप्स लगाई गई हैं और एयर स्प्रिंग बॉडी से यात्रा का अनुभव अधिक सहज बनता है। दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष टॉयलेट, ऑटोमैटिक साबुन डिस्पेंसर और इलेक्ट्रो-न्यूमेटिक फ्लशिंग सिस्टम भी लगाए गए हैं।
सुरक्षा पर खास ध्यान: इन ट्रेनों में EP-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम, सील्ड गैंगवे और वैक्यूम इवैक्यूएशन सिस्टम लगाया गया है। नॉन-एसी कोच में पहली बार फायर डिटेक्शन सिस्टम और हर कोच में टॉक-बैक यूनिट दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, नई चार ट्रेनों से हर महीने 5-6 लाख यात्री सफर करेंगे। ये ट्रेनें तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का भरोसा देती हैं।