आईआरसीटीसी (IRCTC) ने धार्मिक स्थलों की सैर के लिए नया भारत गौरव ट्रेन टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत यात्री वाराणसी, अयोध्या, गया, पुरी और गंगासागर जैसे पवित्र स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। खास बात यह है कि इस पैकेज का किराया अब ईएमआई (EMI) में भी चुकाया जा सकेगा। यात्रा 13 सितंबर से 22 सितंबर 2025 तक चलेगी और कुल 9 रात 10 दिन की होगी।
यह ट्रेन आगरा कैंट से चलेगी और ग्वालियर, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और बनारस स्टेशनों से यात्री सवार हो सकेंगे। यात्रा के दौरान विष्णुपद मंदिर गया, पुरी का जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, कोलकाता की काली मंदिर, गंगासागर, देवघर स्थित बैजनाथ धाम, काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या का राम मंदिर दर्शन कराए जाएंगे। इसमें AC/Non-AC बसों से स्थानीय दर्शन, नाश्ता और भोजन शामिल है।
किराया और श्रेणियां:
- इकोनॉमी (स्लीपर क्लास): ₹18,460 प्रति वयस्क, बच्चों के लिए ₹17,330
- स्टैंडर्ड (3rd AC): ₹30,480 प्रति वयस्क, बच्चों के लिए ₹29,150
- कम्फर्ट (2nd AC): ₹40,300 प्रति वयस्क, बच्चों के लिए ₹38,700
पैकेज में होटल ठहराव, वॉश एंड चेंज सुविधाएं और ट्रांसपोर्टेशन शामिल हैं। IRCTC ने बताया कि बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगी। यात्री LTC और EMI सुविधा का लाभ ले सकते हैं, जो IRCTC पोर्टल पर मान्य सरकारी और निजी बैंकों से उपलब्ध है।
बुकिंग के लिए यात्री IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन या लखनऊ स्थित IRCTC कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। अतिरिक्त जानकारी और सहायता के लिए रेलवे द्वारा जारी संपर्क नंबरों पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।